प्रेक्षक ने तलब किया कार्रवाई का ब्योरा, संदेहास्पद बैंक खातों, बड़े लेन-देन व डिजिटल ट्रांजेक्शन की निगरानी का दिया निर्देश 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। व्यय प्रेक्षक संतोष कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में बैंक अधिकारियों व प्रवर्तन टीम के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए आठ जनवरी से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक हुई प्रवर्तन की कार्रवाई का ब्योरा तलब किया।

वहीं बैंक अधिकारियों को संहेदास्पद बैंक खातों, बड़े लेन-देन व आनलाइन ट्रांजेक्शन की निगरानी का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय पर आयोग की नजर है। इसलिए पूरी सावधानी बरतें। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के बैंक खातों पर नजर रखी जाए।

बैंक में संदेहास्पद खातों के साथ ही बड़े लेन-देन व आनलाइन ट्रांजेक्शन की भी निगरानी करें। प्रवर्तन की टीमें सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयोग की मंशा है कि मतदाता बिना किसी लोभ-लालच के निष्पक्ष होकर मतदान करें।

प्रत्याशियों को प्रभावित करने वाले प्रत्याशियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story