प्रेक्षक ने नवीन मंडी का किया निरीक्षण, बोले, आयोग के मापदंडों का रखें ध्यान
चंदौली। विधानसभा चुनाव के सामान्य प्रेक्षक कैप्टन करनैल सिंह ने सोमवार को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी का जायजा लिया। उन्होंने ईवीएम की तैयारी का कार्य देखा। आयोग के मानक के अनुरूप काम करने के निर्देश दिए।
ईवीएम की तैयारी के लिए नवीन मंडी में 15 टेबल बनाए गए गए हैं। इस पर आरओ अजय मिश्रा के साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों की देखरेख में ईवीएम का काम चल रहा है। ईवीएम को बूथों के लिए तैयार किया जा रहा है। तकनीकी टीम बीयू-सीयू व वीवीपैट को कनेक्ट करने के साथ ही टेस्टिंग आदि का काम कर रही है। साथ ही पोलिंग पार्टियों के लिए मतदान सामग्री की भी पैकिंग की जा रही है। प्रेक्षक ने ईवीएम की तैयारी के काम पर संतोष जताया। साथ ही निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप काम करें। इसमें पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाए। जरा सी चूक की वजह से मतदान के दिन परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इसलिए ध्यान से काम करें। इस दौरान राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के अलावा तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा, नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप व नीरज चतुर्वेदी आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।