एलबीएस छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 19 मई को होगा मतदान 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। आनलाइन नामांकन प्रक्रिया के तहत चुनाव संपन्न होगा। 10 मई को प्रत्याशियों का नामांकन होगा, जबकि 19 मई को मतदान व मगतणना होगी। महाविद्यालय प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। 

 

चुनाव अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के लिए 10 मई को सुबह 10 से शाम चार बजे तक नामांकन होगा। साढ़े चार बजे के बाद प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। प्रत्याशियों को 11 मई को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक आनलाइन नामांकन फार्म व प्रमाणपत्रों की मूल प्रति महाविद्यालय में जमा करानी होगी। वहीं इसी दिन शाम छह बजे तक वैध-अवैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 12 मई को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक प्रत्याशियों की नामांकन वापसी होगी। इसके बाद वैध सूची का पदवार प्रकाशन किया जाएगा। 19 मई को सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। इसी दिन तीन बजे से मतों की गिनती शुरू होगी, जो मतदान समाप्ति तक चलेगी। मतगणना के पश्चात परिणामों की घोषणा की जाएगी। 

 

इन पदों के लिए होगा चुनाव 
चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री, कला, वाणिज्य व शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद के लिए चुनाव होगा। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story