चंदौली की चारों विधानसभा के लिए 10 फरवरी से कलेक्ट्रेट में होगा नामांकन, तैयारी पूरी 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी से कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों का नामांकन होगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है। नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर प्रवेश कर पाएंगे। चारों विधानसभा के लिए अलग-अलग एआरओ नियुक्त किए गए हैं। 

नामांकन के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायालय समेत चार अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में सिर्फ प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक ही अंदर जाएंगे। कक्ष के अंदर भीड़ को रोकने के लिए भी व्यवस्था की गई है। गेट पर ही प्रत्याशी व प्रस्तावकों का सैनिटाइजेशन किया जाएगा। ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे। नामांकन कक्ष के अंदर व परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके जरिए निगरानी की जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक चलेगी। पहले दिन नामांकन होने की कम उम्मीद नहीं है। पहले दिन नामांकन पत्र खरीदने के लिए प्रत्याशी अथवा उनके समर्थक आएंगे। 

निश्शुल्क मिलेगा पर्चा, 10 हजार रुपये जमा करना होगा चालान 
प्रत्याशी अधिकतम चार सेट में पर्चा दाखिल कर सकते हैं। उन्हें निश्शुल्क नामांकन पत्र मिलेगा। हालांकि इसके लिए चालान राशि बैंक में जमा करानी होगी। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों को 10 हजार व अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों को पांच हजार जमानत राशि जमा करनी होगी। 

chandauli

प्रत्याशियों को खुलवाना होगा नया बैंक खाता 
विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों को नया बैंक खाता खुलवाना होगा। इसी खाते से चुनाव खर्च संबंधी लेन-देन कर सकेंगे। जिला प्रशासन प्रत्याशियों के इन खातों पर नजर रखेगा। इस बार विधानसभा चनाव में प्रत्याशियों को 40 लाख तक खर्च करने की छूट दी गई है। 

प्रस्तावक और प्रत्याशी ही जाएंगे नामांकन कक्ष के अंदर 
उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होगी। चारों विधानसभा का नामांकन अलग-अलग कक्षों में होगा। प्रत्याशी के अलावा प्रस्तावक को ही इंट्री दी जाएगी। कोविड गाइडलाइन का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story