नवीन मंडी के पास खुली नई पुलिस चौकी, हाईवे पर रुकेगा अपराध

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी के समीप नई पुलिस चौकी खुल गई है। अपर पुलिस महानिदेशक रामकुमार गुरुवार की शाम इसका उद्घाटन करेंगे। पुलिस चौकी की स्थापना से हाईवे पर अपराध रुकेगा। अपराधियों की आवाजाही पर लगाम लगेगी। यह चौकी सदर कोतवाली के अंतर्गत रहेगी। 

सीमावर्ती जनपद में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर अपराधी हाईवे के रास्ते आसानी से बिहार भाग जाते हैं। तस्करों के लिए भी हाईवे से बिहार भागना मुफीद था। ऐसे में पुलिस विभाग की ओर से हाईवे पर नवीन मंडी के पास चौकी स्थापित की गई है। एडीजी गुरुवार की शाम नई पुलिस चौकी का उद्घाटन करेंगे। पुलिस चौकी खुलने से हाईवे पर सतर्क निगरानी करने में आसानी होगी। वहीं अपराधियों के लिए बिहार भागना अब आसान नहीं होगा। इससे तस्करी पर भी लगाम लगेगी। 
 

Share this story