राष्ट्रीय आविष्कार अभियान : छात्र-छात्राओं ने बनाए एक से बढ़कर एक माडल, दस बच्चों के उत्कृष्ट माडल चयनित

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बच्चों में विज्ञान व नई खोज के प्रति ललक पैदा करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अतिपिछड़े जिले के बच्चे भी पीछे नहीं। मुख्यालय स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के माडल का प्रदर्शन किया। इसमें 10 बच्चों के उत्कृष्ट माडल का चयन किया गया। उन्हें शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

परिषदीय स्कूल के बच्चों ने बिजली उत्पादन यंत्र समेत अन्य उपकरण बनाए थे। इसके लिए घरेलू सामान व अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया गया था। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य कोषाधिकारी पवन कुमार द्विवेदी व बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह समेत अधिकारियों ने बच्चों के स्टाल का अवलोकन किया। इस दौरान बच्चों से उनके माडल के बारे में पूछताछ की। साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी किया। प्रदर्शनी में कुल 63 माडल का प्रदर्शन किया गया था। इसमें 10 सर्वेश्रेष्ठ माडल का चयन किया गया। बच्चों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी सदर राजेश कुमार चतुर्वेदी, डायट प्रवक्ता विजेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य डाक्टर कृष्णमुरारी सिंह, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) मनोज कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। 

chandauli

इन मेधावियों के माडल हुए चयनित 
चहनियां स्थित हृदयपुर कंपोजिट विद्यालय के छात्र अभिषेक मौर्या के माडल को प्रथम, बहोरा चंदेल स्थित कंपोजिट विद्यालय की छात्रा रिद्धी सिंह के माडल को दूसरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंज बसनी के छात्र अनुरूप शर्मा के माडल को तीसरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैयदराजा के छात्र अजय कुमार को चौथा, कंपोजिट विद्यालय कैली के चात्र आदित्य श्रीवास्तव के माडल को पांचवां, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहेरी के छात्र अंकुर को छठां, कंपोजिट स्कूल अमड़ा के छात्र अनुराग कुशवाहा को सातवां, पूर्व माध्यमिक स्कूल सैदूपुर के अमिल कुमार के माडल को आठवां, कंपोजिट स्कूल परेवां के छात्र अभिषेक कुमार गौतम के माडल को नवां व पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनेजा के छात्र करन पांडेय के माडल को 10वां स्थान मिला।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story