मुगलसराय विधानसभा : पहली बार मैदान में उतरे भाजपा के रमेश ने तोड़ा रिकार्ड, पहुंचे एक लाख के पार

Ramesh jaiaswal
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुगलसराय विधानसभा से भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव मैदान में उतरे रमेश जायसवाल ने सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। उन्हें 34वें राउंड की मतगणना तक 1 लाख 1 हजार 954 वोट मिल चुके हैं। उन्होंने 28वें राउंड में ही विधायक साधना सिंह का 2017 में प्राप्त वोटों का रिकार्ड तोड़ दिया। साधना को 87,222 वोट मिले थे। वहीं रमेश को अब तक 87,576 वोट मिले। मतगणना का क्रम अभी जारी है।

भाजपा ने विधायक साधना सिंह का टिकट काटकर रमेश जायसवाल को प्रत्याशी बनाया था। इसको लेकर शुरूआत में पार्टी में विरोध के स्वर भी उठे, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। चुनाव के वक्त कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाई। इसका नतीजा रहा कि रमेश जायसवाल के लिए जनता ने वोटों की बारिश कर दी। गुरुवार की सुबह मतगणना के शुरूआती चरणों में सपा प्रत्याशी को बढ़त मिली थी। हालांकि रमेश ने एक बार बढ़त बनाई तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। हर चक्र में वोटों का अंतर बढ़ता गया। रमेश को 34वें राउंड तक 1 लाख 1 हजार 954 वोट मिले। वहीं सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव को 86819 तो बसपा प्रत्याशी को 31490 वोट मिले। वहीं पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी छब्बू पटेल को  5336 वोट मिले हैं। मतगणना अभी जारी है। ऐसे में वोटों का ग्राफ और बढ़ने की उम्मीद है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story