निशा को न्याय दिलाने को आंदोलन जारी, अनशनरत लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा थाना के मनराजपुर में पुलिस रेड के दौरान कन्हैया यादव की पुत्री निशा यादव की मौत की घटना की निष्पक्ष जांच व मृतका और उसके परिवारवालों को न्याय दिलाने के लिए राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का आंदोलन मंगलवार को बिछियां स्थित धरनास्थल पर जारी रहा। चिकित्सकों की टीम ने पिछले पचास घंटे से अधिक समय से अनशनरत कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य की जांच की। आंदोलनकारियों ने शासन-प्रशासन पर मामले में लीपापोती का आरोप लगाया। साथ ही परिवार के लिए न्याय की मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। 

विभिन्न संगठनों के तीन लोग 50 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इसमें इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव कामरेड ठाकुर प्रसाद, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सह सचिव संजय यादव व भारतीय किसान यूनियन(अ.) के तहसील अध्यक्ष छोटे लाल चौहान (मोछू) शामिल हैं। आंदोलनकारी आरोपी इंस्पेक्टर उदय प्रताप की गिरफ्तारी, मृतका के पिता पर लगाए गए गुंडा एक्ट की कार्रवाई को वापस लेने, घटना की न्यायिक अथवा सीबीआई से जांच कराने, पीड़ित परिवार को मुआवजा, परिवार में एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर अड़े हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया। कहा कि शासन आरोपित पुलिसवालों को बचाने के लिए सीबीसीआईडी से जांच कराने में लगा है। इससे कुछ भी स्पष्ट नहीं होगा। मंगलवार को चिकित्सक डा. दिवेश कुमार पांडेय, टेक्नीशियन मोहम्मद इमरान खान ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story