गैर प्रांत के पेशेवर गिरोह पर नजर, कई जिलों की पुलिस लगा रही सुराग 

WhatsApp Channel Join Now
चंदौली। मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक की शाखा से 39 लाकर तोड़कर करोड़ों का माल उड़ाने वाले शातिर चोरों के गिरोह तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच सकी है। जिले के साथ ही दूसरे जनपदों की पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम चोरों की तलाश में जुटी है। अब तक की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि चोरी के तार गैर प्रांत से भी जुड़े हैं। ऐसे में पुलिस घटना के सभी पहलुओं की तफ्तीश कर रही है।
 
चोरों के गिरोह ने ३० जनवरी की रात सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया था। एसपी आवास से सटे इंडियन बैंक की खिड़की काटकर तीन चोर बैंक के अंदर दाखिल हुए थे। इसके बाद गैस कटर से 39  लाकर को काटकर अंदर रखे सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की रकम का खुलासा नहीं हो पाने से उपभोक्ता परेशान हैं। उनके पास आभूषण का कोई लिखित दस्तावेज नहीं है। ऐसे उपभोक्ताओं के माल की बरामदगी अब चोरों की गिरफ्तारी पर टिकी है। बहरहाल पुलिस की टीमें चोरों को पकड़ने में जुट गई हैं। सीसी टीवी कैमरे में चोरी की वारदात भी कैद हुई है। चोरों का सुराग लगाने में पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच भी लगी है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story