मतदान के दिन बूथों की करें निगरानी, डीएम ने मजिस्ट्रेट को दायित्वों का पढ़ाया पाठ
चंदौली। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण शनिवार को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल कालेज में हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने मजिस्ट्रेट को चुनाव के बाबत टिप्स दिए। मजिस्ट्रेट को ईवीएम व वीवी पैट की बारीकियों से भी अवगत कराया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को ईमानदारी के साथ अपना दायित्व निभाना होगा। इसमें किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को सदैव याद रखें। यदि कहीं किसी तरह की दुविधा हो तो उच्चाधिकारियों से बात कर इसके बारे में जानकारी कर लें। जितनी अच्छी जानकारी होगी, काम करने में उतनी ही आसानी होगी। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव प्रक्रिया की पूरी जानकारी होनी चाहिए। अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से समझते हुए ईमानदारी के साथ काम करें। मतदान के दिन बूथों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व मतदान का जायजा लेते रहें। मतदान पर पैनी नजर होनी चाहिए। बूथों का भ्रमण कर कमियों को शीघ्र दूर कराएं। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 28 जोनल व 121 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण समेत अन्य अधिकारियों ने ईवीएम व वीवी पैट की जानकारी दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।