यूक्रेन में फंसे चंदौली के आदर्श, रोमानियां बार्डर पर 18 घंटे से लाइन में लगकर वतन वापसी का कर रहे इंतजार

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित सर्वेश्वरी नगर कालोनी निवासी आदर्श कुमार पांडेय रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रोमानियां बार्डर पर फंसे हुए हैं। रात माइनस पांच डिग्री तापमान के बीच खुले आसमान के नीचे गुजारनी पड़ रही है। आदर्श ने रविवार की शाम फोनकर परिवारवालों को अपने सकुशल होने की जानकारी दी, लेकिन यूक्रेन के हालात की खबरों से परिजन परेशान हैं। उनके जल्द से जल्द घरवापसी की बाट जोह रहे हैं। 

 

आदर्श यूक्रेन में एबीबीएस की पढ़ाई करते हैं। उनका कालेज टनोपील शहर में स्थित है। फरवरी 2021 में यूक्रेन गए थे। रूस के हमले के बाद वहां हालात बदतर हो गए हैं। हरवक्त जान का खतरा बना हुआ है। परिजनों के अनुसार आदर्श रोमानियां के बार्डर पर पिछले 18 घंटे से लाइन में लगे हैं। सीमा पर लाइन इतनी लंबी है कि उनका नंबर आने में एक से दो दिन का समय लग सकता है। बताया कि माइनस पांच डिग्री तापमान के बीच बिना कुछ खाए-पीए रात काटनी पड़ रही है। आदर्श का परिवार मूलरूप से सैयदराजा के भतीजा गांव का रहने वाला है। उनके पिता रामकुमार पांडेय खेती-बाड़ी करते हैं। वहीं मां विभा पांडेय पांडेय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। बड़े भाई बीकाम की पढ़ाई तो छोटे भाई इंटर में पढ़ते हैं। परिजन उनके जल्द से जल्द घरवापसी की राह देख रहे हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story