वित्त राज्य मंत्री ने परियोजनाओं का किया निरीक्षण, बोले, निर्धारित अवधि के अंदर पूरा करें मेडिकल कालेज का निर्माण
चंदौली। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने गुरुवार को नौबतपुर में मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान निर्माण कार्य की प्रगति व अस्पताल में सुविधाएं देखी। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को समय से निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। चेताया कि लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य की गुणवत्ता बरकरार रहनी चाहिए।
वित्त राज्य मंत्री पहले नौबतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण करने पहुंचे। कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने उन्हें निर्माण कार्य का अवलोकन कराया। राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तेजी से कार्य करते हुए परियोजना को पूरा कराएं। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर पहुंचे। यहां स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया। इसका डेमो भी देखा। बच्चों से पढ़ाई- लिखाई व अन्य सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रभावी रूप से पठन-पाठन व शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देने के निर्देश दिए। इसके बाद विद्यालय परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का अन्नप्रासन व गर्भवती महिलाओं का गोदभराई भी कराया। राज्य मंत्री सबसे अंत में मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। यहां जनरल वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से बात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। वहीं अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। चिकित्सकों से कहा कि भर्ती मरीजों का बेहतर इलाज किया जाए। सफाई के साथ ही आवश्यक दवाओं का प्रबंध सुनिश्चित रहे। औषधि वितरण कक्ष, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष व चिकित्सालय परिसर में स्थापित किए जा रहे डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डीएम संजीव सिंह के साथ विधायकगण व अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।