राजस्व वसूली में खनन विभाग फिसड्डी, डीएम ने दी चेतावनी, प्रवर्तन की कार्रवाई करने का दिया निर्देश

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर की बैठक हुई। इसमें राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। खनन विभाग की राजस्व वसूली संतोषजनक न पाए जाने पर विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी। उन्होंने प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाते हुए राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। चेताया कि लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। 

 

उन्होंने कहा वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। इसलिए सभी विभाग बजट का समुचित उपयोग सुनिश्चित कर लें। बिल का भुगतान भी समय से करा लिया जाएगा। 25 मार्च तक यदि बिल प्रस्तुत कर भुगतान नहीं कराया गया तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। उन्होंने तहसीलदारों को आरसी के लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि परिवहन विभाग अभियान चलाकर व्यावसायिक वाहनों से टैक्स की वसूली करे। प्रवर्तन कार्य में तेजी लाए। विद्युत विभाग बकाए बिल की वसूली के लिए अभियान चलाए। वन व खनन विभाग की राजस्व वसूली लक्ष्य से काफी पीछे होने पर डीएम ने अफसरों को तत्काल इसे बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि नदियों में अवैध बालू खनन पर सतर्क नजर रखी जाए। अवैध खनन करने वालों की धर-पकड़ करते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। एडीएम उमेश मिश्रा, एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा, आरआर राम्या, टीओ पवन कुमार द्विवेदी के साथ ही समस्त एसडीएम, तहसीलदार व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

न्यायालय के लंबित मामलों का करें निस्तारण 
जिलाधिकारी ने न्यायालय के लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। कहा कि तहसीलों में लंबित न्यायालय से जुड़े मामलों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। इसमें अनावश्यक रूप से विलंब न करें। दुर्धटना बीमा योजना के प्रकरणों को लंबित न रखा जाए। वरासत से जुड़े आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करें। खतौनी हमेशा अपडेट रखी जाए। अधिकारी अपने अधीनस्थ दफ्तरों का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली की पड़ताल करते रहें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story