ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, घटना से मचा कोहराम
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर सोमवार को अधेड़ की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मटार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के नोनार गांव निवासी कुद्दू यादव ( 55) की दिमागी हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। वे सोमवार को तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक पार कर रहे थे। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर लोग इकट्ठा हो गए। परिजन भी रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। कोतवाली पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।