पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाना के सिंघीताली हिसामपुर नहर के पास शुक्रवार को 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ की डाली से लटकता  मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुटी है। 

शुक्रवार की सुबह कुछ लोग हिसामपुर नहर की ओर गए तो अधेड़ का शव पेड़ से लटकता मिला। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। वहीं आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई पहचान नहीं सका। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। अधेड़ की ओर से आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story