मनबढ़ों ने फार्मासिस्ट को लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल, आठ पर मुकदमा

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। धानापुर थाना के जीयनपुर गांव निवासी फार्मासिस्ट श्रीप्रकाश यादव को कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीटकर घायल कर दिया। इलाज के लिए धानापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात व चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपित की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। 

श्रीप्रकाश यादव ‌मिर्जापुर गांव में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। सोमवार की शाम मेडिकल स्टोर बंदकर घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौच करने लगे। इसके बाद लाठी-डंडे से प्रहार कर दिया। हमलावरों ने अपना मुंह गमछे से ढक रखा था। इससे श्रीप्रकाश मात्र एक युवक को ही पहचान सके। हो-हल्ला सुनकर जब तक लोग पहुंचते तब तक हमलावर फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने घायल फार्मासिस्ट को इलाज के लिए धानापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि फर्मासिस्ट से मारपीट करने के मामले में चार अज्ञात और चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। इसी मामले में एक आरोपी गुड्डू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story