एमएलसी चुनाव : सेक्टर व जोनल के साथ सुपर जोनल मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी, 13 पोलिंग पार्टियां गठित
चंदौली। विधान परिषद चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। दो सुपर जोनल, पांच जोनल और नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे। एएसपी व सीओ को मजिस्ट्रेट का सहयोग करेंगे। चुनाव कराने के लिए 13 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं। इसमें नौ बूथों पर जाएंगी। वहीं तीन रिजर्व में रहेंगी।
एमएलसी चुनाव के लिए नौ अप्रैल को मतदान होगा। 12 को मतगणना होगी। प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। सभी ब्लाकों के बीडीओ सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट ब्लाकों में निगरानी करेंगे। इसी तरह तहसील स्तर पर पांचों एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जोनल तहसील स्तर पर नजर रखेंगे। एडीएम व सीडीओ को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ दोनों अपर पुलिस अधीक्षकों को लगाया गया है। वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सीओ की जिम्मेदारी तय की गई है। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।
बूथों पर मौजूद रहेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट
सेक्टर मजिस्ट्रेट को स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें मतदान के दौरान बूथों पर उपस्थित होकर निगरानी का आदेश दिया गया है। किसी तरह की चूक होने पर उनकी जिम्मेदारी व जवाबदेही रहेगी।
सुपर जोनल करेंगे निगरानी
अपर जिलाधिकारी व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने कहा कि प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी अधिकारियों को ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।