एमएलसी चुनाव : चंदौली में शाम चार बजे तक होगा मतदान, 16 मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधान परिषद सदस्य (स्थानीय प्राधिकारी वाराणसी) पद के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हो गई, जो शाम चार बजे तक चलेगी। मतदान की निगरानी के लिए 16 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। नौ ब्लाकों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के बाद मतपेटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में वाराणसी स्ट्रांग रूम पहुंचाई जाएगी। 


जिले में कुल 1720 मतदाता 
जिले में कुल 1720 मतदाता हैं। चहनियां ब्लाक में 197, धानापुर 195, सकलडीहा 234, नियामताबाद 256, बरहनी में 181, सदर में 239, शहाबगंज में 147, चकिया में 181 और नौगढ़ में 83 मतदाता हैं। अधिकतम 16 किलोमीटर के दायरे के अंदर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

दो सुपर जोनल, पांच जोनल व नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी 
विधान परिषद चुनाव की निगरानी के लिए जिले में दो सुपर जोनल, पांच जोनल और नौ स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। एडीएम व सीडीओ को सुपर जोनल, एसडीएम को जोनल व सभी बीडीओ को स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। मजिस्ट्रेट लगातार चक्रमण कर हालात का जायजा लेते रहेंगे। चुनाव में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। दोनों एएसपी व समस्त सीओ को मजिस्ट्रेट के सहयोग का निर्देश दिया गया है। 

ये करेंगे मतदान 
सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, नगर पंचायत चेयरमैन व सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदान करेंगे। जनप्रतिनिधि मताधिकार का प्रयोग कर एमएलसी चुनेंगे। मतपत्र पर वरीयता के आधार पर प्रत्याशियों के नाम के सामने एक व दो लिखकर वोट देंगे। दोनों वरीयता के मतों की गिनती होगी। इसके अनुसार ही जीत-हार का निर्णय होगा।


जिले में आएंगे केंद्रीय मंत्री, मतदान में लेंगे हिस्सा 
केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय शनिवार को एमएलसी चुनाव में मतदान करने के लिए जिले में आएंगे। इस दौरान मतदान में भाग लेंगे। इसके बाद जिले में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेंगे। वहीं कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे। रात दस बजे डीडीयू जंक्शन से राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story