एमएलसी चुनाव : चंदौली में 99.01 फीसद मतदान, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम, डीएम ने लिया जायजा 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधान परिषद सदस्य वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी पद के लिए शनिवार को मतदान हुआ। मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चली। जिले में 99.01 फीसद मतदान हुआ। कुल 1720 में 1703 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं की सुविधा के लिए ब्लाक स्तर पर बूथ बनाए गए थे। बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। पुलिस व पीएसी के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया था। वहीं जिलाधिकारी संजीव सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने मतदान का जायजा लिया। इस दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। डीएम सदर ब्लाक में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीठासीन अधिकारी व स्टैटिक मजिस्ट्रेट से बात कर निर्वाचन की प्रक्रिया का हाल जाना। 


जानिए किस ब्लाक में कितने प्रतिशत हुआ मतदान 
चहनियां ब्लाक में कुल 197 मतदाताओं के सापेक्ष 194 ने वोट दिया। यहां मतदान प्रतिशत 98.48 फीसद रहा। इसी तरह धानापुर में कुल 195 मतदाताओं के सापेक्ष 194 ने वोट दिया। मतदान का आंकड़ा 99.49 फीसद रहा। सकलडीहा में कुल 234 के सापेक्ष 230 मतदाताओं ने वोट दिया। मतदान प्रतिशत 98.29 प्रतिशत रहा। नियामताबाद में 256 मतदाताओं के सापेक्ष 253 ने मतदान किया। यहां 98.83 फीसद मतदान हुआ। बरहनी ब्लाक में 181 मतदाताओं की तुलना में 180 ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का आंकड़ा 99.45 फीसद रहा। सदर ब्लाक में कुल 238 के सापेक्ष 234 मतदाताओं ने वोट दिया। कुल 98.32 फीसद मतदान हुआ। शहाबगंज में सभी 147 मतदाताओं ने वोट दिया। यहां 100 फीसद मतदान हुआ। चकिया में कुल 189 मतदाताओं के सापेक्ष 188 ने मतदान किया। मतदान का आंकड़ा 99.47 फीसद रहा। नौगढ़ में सभी 83 मतदाताओं ने वोट डाला। यहां भी सौ फीसद मतदान हुआ। 

मजिस्ट्रेट की निगरानी में भेजी गई मतपेटी
मतदान के बाद सभी ब्लाकों से मतपेटिकाओं को इकट्ठा कर वाराणसी स्थित स्ट्रांग रूम में जमा कराना था। ऐसे में मतदान के बाद मतपेटिकाएं कलेक्ट्रेट मंगाई गईं। इसके बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में उन्हें वाराणसी स्ट्रांग रूम भेजा गया। वाराणसी में मतगणना होगी। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story