विधायक सुशील ने लाकरधारकों को दिया समर्थन, बैंककर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की उठाई मांग
चंदौली। लाकरधारकों के आंदोलन को अब जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिलने लगा है। सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह ने बुधवार को बैंक के सामने धरनास्थल पर पहुंचकर लाकरधारकों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
उन्होंने एसपी से बातकर बैंक के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने और लापरवाही पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। चेताया कि चुनाव तक मामला नहीं निबटा तो खुद भी धरने पर बैठ जाएंगे। शातिर चोर 30 जनवरी की रात खिड़की काटकर बैंक के अंदर दाखिल हुए।
उन्होंने गैस कटर से 40 लाकरों को काटकर करोड़ों का माल चोरी कर लिया गया था। 24 दिन बाद भी लाकरधारकों को चोरी गया माल नहीं मिल सका है। पुलिस ने मामले का खुलासा किया। आठ चोर पकड़े गए। वहीं माल की बरामदगी भी सीमित मात्रा में हुई।
लाकरधारकों की मानें तो बरामद माल में आर्टिफिशियल गहने और ज्वेलरी का उल्लेख पुलिस ने किया है। इससे लाकरधाकरों का पुलिस से विश्वास उठने लगा है। लाकरधारक एक फिर से आंदोलन की रात पर चल पड़े हैं।
विधायक ने कहा कि अभी आचार संहिता लगी हुई है। इसलिए वह उनके साथ धरने पर नहीं बैठ सकते। लेकिन अगर निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त होने तक मामले में संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई तो वह पीड़ित लाकरधारियों के साथ मंच साझा करते हुए धरने पर भी बैठेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।