मतदान व मतगणना के दौरान बंद रहेंगी शराब की दुकानें, शांति व्यवस्था बनाए रखने को डीएम ने दिया बंदी का निर्देश 

DM Sanjeev singh
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन जुटा हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने मतदान व मतगणना के दौरान शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रशासनिक, पुलिस व आबकारी अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन कराने की हिदायत दी है। इस दौरान चोरी-छिपे दुकान खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

जिले में सातवें चरण में सात मार्च को मतदान होगा। डीएम ने मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले ही शराब की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया है। इसके अनुसार पांच मार्च की शाम छह बजे से सात मार्च को मतदान समाप्ति की अवधि यानी शाम छह बजे तक जिले में स्थित आबकारी की सभी दुकानें बंद रहेंगी। वहीं मतगणना के दिन 10 मार्च को भी पूरे दिन दुकानें बंद रहेंगी। दरअसल, जीत-हार के बाद प्रत्याशियों के समर्थक नशे का सेवन कर कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन सकते हैं। इसलिए एहतियात के तौर पर शराब की दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। वैसे, आबकारी विभाग व पुलिस की टीम शराब तस्करों व नकली शराब बनाने वालों पर नजर रख रही है। इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों में भी चेकिंग की जा रही है। दुकानदारों व सेल्समैन को नकली शराब की बिक्री न करने की हिदायत दी जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story