चुनाव में अवैध शराब व नकदी के परिवहन पर खाकी की नजर, सीमा पर वाहनों की चेकिंग 

chandauli checking
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव में शराब की तस्करी व नकदी के परिवहन पर पुलिस की नजर है। इसको लेकर पुलिस ने मंगलवार को जिले की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों व व्यक्तियों की तलाशी ली गई। साथ ही लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पूरे जिले में अभियान चलाया गया। 

विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध शराब व पैसे का दुरुपयोग किया जा सकता है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। एसपी के निर्देश पर पुलिस, आबकारी व उड़नदस्ता टीमों ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान प्रत्येक वाहन व व्यक्ति की तलाशी ली गई। हालांकि कहीं भी प्रतिबंधित सामग्री बरामद नहीं की गई। इसके बाद पुलिस ने पैदल गश्त कर लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि किसी भी तरह के दबाव के बिना अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें। यदि कोई प्रलोभन देता है अथवा दबाव बनाता है तो इसकी सूचना तत्तकाल संबंधित थाने अथवा कंट्रोल रूम को दें। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखते हुए प्रशासन कार्रवाई करेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story