कानूनगो के चपरासी की गोली मारकर कर दी थी हत्या, कोर्ट ने 20 साल बाद सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कानूनगो के चपरासी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपितों को 20 साल बाद न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा मिली। जनपद न्यायाधीश की अदालत ने आरोपितों पर दस-दस हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड अदा न करने पर छह-छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। 

राजेश कुमार श्रीवास्तव सकलडीहा तहसील में कानूनगो के चपरासी के पद पर नियुक्त थे। मृतक के भाई राकेश कुमार श्रीवास्तव ने 29-12-2001 को सकलडीहा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि उनके भाई 28 दिसंबर 2001 को ड्यूटी कर अपने घर हेतमपुर वापस लौट रहे थे। बीच रास्ते में बभनियांव निवासी राजा गिरी, डेढ़गांवा के गुड्डू सिंह उर्फ राजनाथ सिंह, गौसपुर के बच्चा उर्फ धर्मेंद्र व जयप्रकाश उन्हें अपने साथ डेढ़गांवा मंदिर ले गए। रात आठ बजे कादिराबाद स्कूल पंचायत भवन के पास सिर में गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। मामला न्यायालय में पहुंचा। मुकदमे के विचरण के समय अभियुक्त राजा गिरी की मृत्यु हो गयी। जनपद न्यायाधीश ज्योति कुमार त्रिपाठी ने अभियोजन पक्ष की दलील, गवाहों के बयान, चिकित्सकीय प्रपत्र, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कपड़े व कारतूस आदि के रासायनिक परीक्षण के समग्र विश्लेषण के आधार पर आरोपितों को दोष सिद्ध करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। आरोपितों के खिलाफ 10000-10000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया। जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) शशिशंकर सिंह ने अभियोजन की तरफ से पक्ष प्रस्तुत किया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story