ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने छह बीघा सरकारी जमीन से हटवाया अवैध कब्जा, बनेगा मिनी स्टेडियम
चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने सोमवार को केराय गांव में छह बीघा सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाया। इस जमीन पर वर्षों से अवैध अतिक्रमण था। खाली कराई गई जमीन पर मिनी स्टेडियम व सार्वजनिक भवन का निर्माण कराया जाएगा।
केराय गांव में आराजी नंबर 481, 482, 483 पर अवैध कब्जा था। जमीन का रकबा करीब छह बीघा है। उक्त भूमि अभिलेखों में गांव समाज के नाम से दर्ज थी, लेकिन इस पर काफी दिनों से गांव की शांति देवी, शिवप्रकाश पांडेय, श्यामदेव यादव, सत्यानंद पांडेय व रमेश पांडेय का कब्जा था। ग्राम पंचायत की ओर से इसको खाली कराने का प्रयास किया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसकी शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तक पहुंची, तो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने राजस्वकर्मियों से जमीन की मापी कराई। इसके बाद सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराकर सीमांकन कराया। अतिक्रमणकारियों को दोबारा जमीन पर कब्जा न करने की हिदायत दी। बताया कि खाली कराई गई भूमि पर सार्वजनिक भवन व मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।