ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने खलिहान की जमीन से हटवाया अवैध कब्जा, अतिक्रमणकारी कर रहे थे पक्का निर्माण
चंदौली। चकिया एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा का बुल्डोजर फिर गरजा। तहसील के महडौर गांव में ग्राम समाज की खलिहान की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया। अतिक्रमणकारियों ने सार्वजनिक जमीन पर पक्का निर्माण शुरू करा दिया था। एसडीएम ने अपनी मौजूदगी में जेसीबी से निर्माण ध्वस्त करा दिया। अतिक्रमणकारियों को दोबारा जमीन पर कब्जा न करने की हिदायत दी।
एसडीएम ने बताया कि महड़ौर गांव निवासी जगदीश मौर्य ने ग्राम समाज की खलिहान व नवीन परती की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। अतिक्रमणकारियों ने इसमें पक्का निर्माण शुरू करा दिया था। फरवरी में निर्माण कार्य रुकवा दिया था। हालांकि अतिक्रमणकारियों ने दोबारा निर्माण शुरू करा दिया था। इसकी जानकारी होने के बाद एसडीएम पुलिस व राजस्वकर्मियों की टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की, लेकिन एसडीएम की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमणमुक्त कराई गई भूमि ग्राम पंचायत को सुपुर्द की जाएगी। इस पर सार्वजनिक निर्माण कराया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।