निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ईओ के खिलाफ बैठाई जांच, अधिकारियों की दो सदस्यी टीम पांच दिन में देगी रिपोर्ट
चंदौली। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने नगर पंचायत के ईओ और नौगढ़ में सेक्टर मजिस्ट्रेट मेहीलाल गौतम के खिलाफ जांच बैठा दी है। उन्होंने अधिकारियों की दो सदस्यीय टीम गठित की है। जांच टीम को आख्या प्रस्तुत करने के लिए पांच दिन का समय दिया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मेहीलाल गौतम को विधानसभा चुनाव में नौगढ़ में सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। आरोप है कि उन्होंने सही ढंग से ड्यूटी नहीं की। इसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। ईओ की ओर से प्रस्तुत किया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के अनुसार स्पष्टीकरण में कोरमपूर्ति की गई थी। वहीं ईओ जानबूझकर निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं। यह स्पष्ट होने के बाद प्रकऱण की विस्तृत जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ चौधरी व तहसीलदार आलोक कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच टीम को पांच दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की सख्ती से अधिकारियों-कर्मचारियों में खलबली मची है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।