फिर चला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का बुल्डोजर, कालोनियां में हटा अतिक्रमण
चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने शनिवार को चकिया नगर की कालोनियों में अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की। इस दौरान जेसीबी मशीन से वार्डों में अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। कुएं के पास की जमीन से कब्जा हटवाया गया।
नगर के वार्ड नंबर दस चौक में कुएं के पास अतिक्रमण किए गए स्थान को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर सार्वजनिक कुएं को अतिक्रमण मुक्त किया गया। वहीं वार्ड नंबर 12 शक्तिनगर में चिल्ड्रन पार्क के समीप सार्वजनिक कुएं पर अतिक्रमण को हटाया गया। वार्ड नंबर 12 कुछ अराजक तत्वों द्वारा गली को अवरुद्ध करने की सूचना पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शौचालय की सीढ़ी को ध्वस्त करवाकर रास्ता चालू कराया। आबकारी विभाग आफिस के बगल में कुछ लोगों की ओर से रास्ता की मांग किए जाने पर निरीक्षण किया गया। वार्ड नंबर चार घटमापुर में मिट्टी चकरोड कार्य का निरीक्षण और नगर पंचायत चकिया के 11 बिस्वा भूमि की राजस्व टीम से मापी कराई गई। एसडीएम ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।