ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तोड़वाया काली जी मंदिर का ताला, पुजारी को चेताया, बोले, नगर पंचायत करेगा निगरानी
चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने मंगलवार को नगर स्थित प्रसिद्ध काली माता मंदिर का ताला तोड़वा दिया। मंदिर बंद रहने की शिकायत पर उन्होंने कार्रवाई की। पुजारी व मंदिर परिसर की देखरेख करने वालों को चेताया कि अब यह राज्य सरकार की संपत्ति है। ऐसे में नगर पंचायत प्रशासन इसकी निगरानी करेगा। कोई भी व्यक्ति न तो इस पर अधिपत्य स्थापित करेगा और न ही किसी को दर्शन-पूजन से रोकेगा।
एसडीएम ने बताया कि मंदिर के बंद रहने की शिकायतें मिल रही थी। नवरात्र में देवी मंदिर बंद होने से आस्थावानों को परेशानी हो रही थी। मंगलवार की दोपहर भी मंदिर में ताला बंद था। उसे तोड़वा दिया गया। मंदिर की जिम्मेदारी तहसील व नगर पंचायत प्रशासन को सुपुर्द कर दी गई है। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर की सफाई, रंगरोगन, बिजली व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी उठाई जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि मंदिर का रंगरोगन आदि का काम बुधवार से ही शुरू करा दिया जाए। बताया कि पूरे मंदिर परिसर को सुंदर वाटिका के तौर पर विकसित किया जाएगा। यह मंदिर जिले में एक उदाहरण बनेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।