संयुक्त सचिव ने भोगवारा सीएचसी में देखा निर्माण कार्य, बोलीं, जल्द काम पूरा कराकर पूरी क्षमता से संचालित करें अस्पताल 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग (भारत सरकार) कामिनी चौहान रतन ने बुधवार को भोगवारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में नीति आयोग के मानक के अनुरूप कराए जा रहे टाईलीकरण समेत अन्य कार्यों को देखा। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से काम को पूरा कराकर अस्पताल को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए। 

संयुक्त सचिव आकांक्षी जिले में नीति आयोग की ओर से संचालित विकास कार्यों की हकीकत परखने के लिए जिले में आई हैं। पहले दिन मंगलवार को जिले का भ्रमण कर विकास कार्यों का अवलोकन किया था। अधिकारियों के साथ बैठक में आयोग के इंडिकेटर्स की प्रगति को लेकर भी चर्चा की थी। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा का निरीक्षण करने पहुंची। दरअसल, अस्पताल में आयोग के फंड से मरम्मतीकरण का काम कराया जा रहा है। कमरों व वार्डों की मरम्मत, रंगरोगन के साथ टाईल्स लगाने का काम चल रहा है। ज्वाइंट सेक्रेटरी ने अस्पताल में आपरेशन कक्ष, लेबर रूम, पीकू वार्ड,नीति आयोग के फंड से क्रय किए गए रेडिएंट वार्मर, फोटोथेरेपी मशीनें, निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस, आक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप कराया जाए। समय से काम पूरा होना चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी निर्माण कार्य की पड़ताल करते रहें। उन्होंने जल्द काम पूरा कराकर अस्पताल को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए। ताकि ग्रामीण इलाके में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम उमेश मिश्रा, सीएमओ डा. वाईके राय, एसडीएम मनोज पाठक व अन्य मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story