ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मुड़हुआ उत्तरी गांव में तालाबों को कराया अतिक्रमणमुक्त, 25 साल से था अवैध कब्जा

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने क्षेत्र के मुड़हुआ उत्तरी गांव में पिछले 25 साल से अतिक्रमण की जद में रहे पांच तालाबों को कब्जा मुक्त कराया। इसे ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया गया। ग्राम पंचायत के तालाबों का सुंदरीकरण कराने के बाद मत्स्य पालन के लिए पट्टा किया जाएगा। इससे ग्राम पंचायत को अतिरिक्त आय होगी। एसडीएम ने अतिक्रमणकारी लल्लन उपाध्याय से एक करोड़ से अधिक क्षतिपूर्ति वसूलने का आदेश दिया। 

मुड़हुआ उत्तरी गांव में पांच सार्वजनिक तालाबों पर दो दशक से अधिक समय से अवैध कब्जा था। अतिक्रमणकारी की ओर से मत्स्य पालन के लिए तालाब अपने नाम से पट्टा कराने की बात कहकर खाली नहीं किया जा रहा था। इसकी शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तक पहुंची तो पड़ताल कराई। अतिक्रमणकारी को मत्स्य पालन से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे, लेकिन वे नहीं दिखा सके। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शनिवार को पांचों तालाबों को अतिक्रमणमुक्त कराया। तालाबों को ग्राम पंचायत की सुपुर्दगी में दिया। उन्होंने बताया कि तालाब का सुंदरीकरण कराया जाएगा। वहीं मत्स्य पालन के लिए भी पट्टा होगा। इससे ग्राम पंचायत को आय होगी। अतिक्रमणकारी से एक करोड़ की क्षतिपूर्ति वसूलने का आदेश दिया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story