करोड़ों की संपत्ति के मालिक सकलडीहा से बसपा के जयश्याम, अमित के पास भी लाखों की दौलत
चंदौली। बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में स सकलडीहा विधानसभा से ताल ठोकने वाले जयश्याम त्रिपाठी के पास नकदी, जमीन व मकान मिलाकर करोड़ों की संपत्ति है। वहीं सैयदराजा से बसपा उम्मीदवार अमिल यादव लाला भी दौलतमंद हैं। दोनों की साफ-सुथरी छवि है। नामांकन के साथ दाखिल किए गए शपथपत्र में उम्मीदवारों ने इसका ब्योरा दिया है।
जयश्याम त्रिपाठी के खिलाफ एक भी मुकदमा नहीं है। संपूर्णानंद संस्कृत महाविद्यालय प्रभुपुर के प्राचार्य हैं। उनके पास दो लाख रुपये नकदी हैं तो 14 लाख रुपये का बीमा है। दो स्कार्पियो और ट्रैक्टर के मालिक हैं। इसके अलावा प्रभुपुर, चहनियां आदि स्थानों पर करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति है। उनके ऊपर बैंकों की 21 लाख रुपये की देनदारी है। जयश्याम त्रिपाठी असलहों के शौकीन हैं। एक लाइसेंसी पिस्टल और रायफल भी इनके पास है। वहीं सैयदराजा से बसपा प्रत्याशी अमित कुमार रमरजाय के रहने वाले हैं। उनके पास एक लाख नकदी है। पत्नी के पास 50 हजार रुपये हैं। 23 लाख रुपये की फार्च्यूनर गाड़ी के भी मालिक हैं। खुद के पास 20 ग्राम तो पत्नी के पास 50 ग्राम सोने के आभूषण हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।