जेडी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा, डाक्टरों को ईमानदारी से ड्यूटी करने की दी हिदायत 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डाक्टर डीवी सिंह ने मंगलवार को चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति, सफाई व्यवस्था, दवा स्टाक आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरूस्त होने पर संतोष जताया। चिकित्सकों को ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने की हिदायत दी। 

संयुक्त निदेशक दोपहर में अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पहले उपस्थिति रजिस्टर,  डाक रजिस्टर, सफाई व्यवस्था देखी। इसके बाद पीएमजेएसवाई, एनसीडी दफ्तर, ओपीडी, प्रयोगशाला, दवा भंडार आदि का अवलोकन किया। उन्होंने दवाइयों के रखरखाव के बारे में जानकारी ली। अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरूस्त होने पर संतोष जताया। कहा कि चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी ईमानदारी के साथ दायित्व निभाएं। कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। हमसभी ने सामूहिक प्रयास की बदौलत अब इससे पार पा ली है। अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहें। अस्पताल में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। लोगों को कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए जागरूक किया जाए। अस्पताल में आने वाले मरीजों को उपलब्ध संसाधनों की मदद से बेहतर इलाज किया जाएगा। यदि शिकायत मिली तो संबंधित चिकित्सक अथवा स्वास्थ्यकर्मी की खैर नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान सेकेंड एमओवाइसी डाक्टर आरएन सिंह, शिशिर मिश्र, सुरेंद्र कुमार,  अन्तिमा,  फार्मासिस्ट अजय सिंह,  एचीओ राकेश सिंह,  एनसीडी काउंसलर सौरभ मिश्रा,  गौरव रघुवंशी, सत्यम सिंह, एलटी अमित कुमार,  शफीक,  सविता,  अर्चना रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story