कचहरी में मास्क लगाना अनिवार्य, जिला जज ने जारी किया आदेश
चंदौली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में न्याय विभाग अलर्ट हो गया है। जनपद व सत्र न्यायाधीश ज्योति कुमार त्रिपाठी ने कचहरी परिसर में आने वालों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए इसका कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है। संक्रमण के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाया गया है।
कचहरी में लोगों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है। इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला जज ने कचहरी आने वाले सभी लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। उनके आदेशानुसार कचहरी आने वाले सभी डिविजन के जज कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई के साथ पालन करेंगे। इसके अलावा सभी अधिवक्ताओं व वादकारियों को भी मास्क लगाना होगा। उन्होंने आदेश की एक कापी सिविल बार एसोसिएशन व डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भेजी है। दरअसल, कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। इसके बगैर संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है। ऐसे में जिला जज ने एहतियात बरतने के आदेश दिए हैं।
पहली और दूसरी लहर में फैला था संक्रमण
कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान कई अधिवक्ता कोरोना की चपेट में आ गए थे। कुछ को जान भी गंवानी पड़ी। देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना केस में वृद्धि की खबरें आने लगी हैं। इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। न्याय विभाग भी इससे अछूता नहीं। ऐसे में कचहरी में पहले से ही बचाव के इंतजाम किए जा रहे हैं। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।