जांच टीम ने पंट्रोल पंपों पर की छापेमारी, गड़बड़ी पर लगाया जुर्माना, नोटिस जारी कर मांगा जवाब 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। तेल भरने में घटतौली व मिलावट की शिकायत की जांच करने के लिए अधिकारियों की टीम शनिवार को पेट्रोल पंपों पर धमकी। इस दौरान एक पेट्रोल पंप पर गड़बड़ी मिली। इस पर दस हजार रुपये जुर्माना लगाया। वहीं दूसरे पेट्रोल पंप संचालक ने जांच में सहयोग नहीं किया। इस पर नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। छापेमारी से पंप संचालकों में खलबली मची रही। 


जांच टीम ने रामपुर चकिया स्थित मेमर्स मारुती किसान सेवा केंद्र के नाम से संचालित पेट्रोल पंप पर छापेमारी की। यहां आंशिक अनियमितताएं पाई गईं। इस पर संचालक पर दस हजार रुपये जुर्माना लगाया। वहीं चकिया के नेवाजगंज स्थित सत्यप्रकाश किसान सेवा पेट्रोल पंप संचालक की ओर से जांच में सहयोग नहीं किया गया। इस पर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। इसके बाद अफसरों ने डोडापुर के मेमर्स प्रिंस फिलिंग सेंटर और मुगलचक के मेमर्स अलीनगर फिलिंग सेंटर की जांच की। दोनों पंपों पर गड़बड़ी नहीं मिली। पेट्रोल पंपों पर तेल भरने में घटतौली की शिकायत पर डीएम संजीव सिंह की ओर से डीएसओ देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। इसमें आयल कंपनी के विपणन अधिकारी, संबंधित एसडीएम, सीओ, बाटमाप अधिकारी को शामिल किया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जांच में एक पेट्रोल पंप पर गड़बड़ी मिली। संचालक के खिलाफ दस हजार जुर्माना लगाया गया है। तेल देने में गड़बड़ी करने वाले पंप संचालकों के खिलाफ कार्रवाई तय है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story