चंदौली व बिहार के अधिकारियों के बीच अंतरराज्यीय गोष्ठी, सीमा पर चेकिंग व सतर्कता की बनी रणनीति
चंदौली। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी संजीव सिंह व एसपी अंकुर अग्रवाल ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में बिहार प्रांत के कैमूर जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान सीमा पर चेकिंग अभियान चलाने व सतर्कता बढ़ाने की रणनीति बनी। दोनों जिलों की पुलिस हिस्ट्रीशीटरों व बड़े अपराधियों की सूची एक-दूसरे से साझा करेगी। इससे उनकी धरपकड़ में आसानी होगी। अपराधियों के लिए शरण लेना भी मुश्किल हो जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान अपराधियों व अवांछनीय तत्वों पर नकेल कसना जरूरी है। जिले के शातिर अपराधी शरण लेने के लिए बिहार प्रांत के सीमावर्ती जनपद कैमूर भाग जाते हैं। इससे पुलिस के लिए चुनौती बढ़ जाती है। अधिकारियों ने कहा कि सीमा पर दोनों जिलों की पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग करे। वहीं दोनों जिलों के अपराधियों व वांछितों की सूची साझा करें। इससे कार्रवाई करने में आसानी हो जाएगी। पुलिस सीमावर्ती इलाके में अधिक से अधिक पेट्रोलिंग करे। 24 घंटे निगरानी की जाए। इससे तस्करों व अपराधियों पर लगाम कसने में सहूलियत होगी। एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, एएसपी नक्सल सुखराम भारती समेत सीओ व बिहार के अधिकारी मौजूद रहे।
पर्वतीय इलाकों व नदियों में पेट्रोलिंग
अपराधी व तस्कर सीमा पर चौकसी बढ़ने पर नदी पार कर बिहार के कैमूर भाग जाते हैं। ऐसे में नदियों में भी पेट्रोलिंग बढ़ाने की रणनीति बनी। पुलिस की टीम नाव में सवार होकर नदियों में भी पेट्रोलिंग करेगी। वहीं पर्वतीय व जंगली इलाकों में भी निगरानी की जाएगी। नक्सलियों गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जंगलों में पुलिस व पीएसी के जवान कांबिंग करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।