ग्राम पंचायतों में कल लगेगी बीमा पाठशाला, सीएससी संचालक कृषि विभाग की योजनाओं की देंगे जानकारी 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। प्रधानमंत्री फसल बीमा समेत कृषि विभाग के संचालित अन्य योजनाओं के प्रति किसानों में रुचि पैदा करने के लिए रविवार को ग्राम पंचायतों में बीमा पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें सीएससी संचालक लोगों को योजनाओं की जानकारी देंगे। वहीं सेवानिवृत्त सैनिकों की केवाईसी और आयुष्मान लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए जाएंगे। 

कृषि उपनिदेशक विजेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी ग्राम पंचायतों में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायतों के मिनी सचिवालयों में सीएससी संचालक लोगों को फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सम्मान निधि के लिए केवाईसी कराने, किसान मानधन योजना के बारे में जानकारी देने के साथ ही पंजीकरण भी किया जाएगा। खासतौर से सेवानिवृत्त सैनिकों की पीएम किसान सम्मान निधि केवाईसी और आयुष्मान लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड  बनाए जाएंगे। 


फसल बीमा योजना से हो रहा मोहभंग 
केंद्र सरकार की ओर से फसल बर्बादी के बाद किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की जा रही है। शुरूआत में किसानों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन फसल बर्बादी के बाद सर्वे, बर्बाद फसल का आंकलन व क्षतिपूर्ति के भुगतान की प्रक्रिया इतनी पेचिदा है कि अधिकांश किसान योजना के लाभ से वंचित हो जाते हैं। इससे लोगों का योजना से मोहभंग होता जा रहा है। इसके प्रति लोगों में दोबारा रुचि पैदा करने के लिए बीमा पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। 

जिले में 1200 सहज जनसेवा केंद्र 
जनपद में लगभग 1200 सहज जनसेवा केंद्र हैं। नगरीय व ग्रामीण इलाकों में सीएससी स्थित हैं। सभी सीएससी संचालक बीमा पाठशाला में प्रतिभाग करेंगे। किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पंजीकरण भी कराया जाएगा। सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक लोगों को कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सके। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story