अनुदेशक व शिक्षामित्र पोलिंग पार्टियों को थैला देकर बूथों के लिए करेंगे रवाना, डीएम ने लगाई ड्यूटी
चंदौली। जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा है। मतदान, मतगणना के साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने इसके लिए विधानसभावार अधिकारी नामित कर दिए हैं। उनके साथ दो सहायक अफसर लगाए गए हैं। वहीं पोलिंग पार्टियों को बस्ता, स्टेशनरी आदि देकर रवाना करने की जिम्मेदारी अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को सौंपी गई है। उन्हें छह मार्च को सुबह पांच बजे मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में बुलाया गया है।
जिले में सात को मतदान होगा। इसके लिए एक दिन पहले ही बूथों पर पोलिंग पार्टी पहुंच जाएगी। मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। मतदान कार्मिकों को निर्वाचन सामग्री व ईवीएम वितरण के लिए विधानसभावार अलग-अलग काउंटर बनाए जाएंगे। यहां नामित अधिकारी व सहायक अफसर के साथ ही ड्यूटीरत अनुदेशक व शिक्षामित्र मौजूद रहेंगे। वे पोलिंग पार्टी के सदस्यों को बस्ता, स्टेशनरी आदि का वितरण करेंगे। सहायक अफसरों में एक पंचायती राज विभाग व एक शिक्षा विभाग के अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को पहचान सकें और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कर सकें।
माइक्रो आब्जर्वर की अलग होगी रवानगी
मतदान की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई जाएगी। आब्जर्वर मतदान की प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। उन्हें भी एक दिन पहले आवश्यक सामग्री देकर बूथों के लिए रवाना किया जाएगा। इसके लिए भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को नामित किया है। उन्हें छह मार्च को सुबह छह बजे मंडी में पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
मिनी बसों से रूटचार्ट के अनुसार बूथों पर पहुंचेंगी पोलिंग पार्टियां
पोलिंग पार्टियां रूटचार्ट के अनुसार मिनी बसों से बूथों पर भेजी जाएंगी। एक बस में उस क्षेत्र के कई बूथों की पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। इसी आधार पर मतदान कार्मिकों की वापसी भी होगी। चुनाव की निगरानी में लगे जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहन जीपीएस सिस्टम से लैस रहेंगे। ताकि उनकी लोकेशन को तत्काल ट्रेस किया जा सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।