शिविर में खादी ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की दी जानकारी, बनारसी साड़ी के कारीगरों का दिखा हुनर
चंदौली। खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से बुधवार को नियामताबाद ब्लाक के नसीरपुर पट्टन गांव में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही स्टाल लगाकर बनारसी साड़ी का प्रदर्शन किया गया। स्टाल पर कद्रदानों की भीड़ लगी रही।
कर्मियों ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व माटी कला उद्योग के तहत स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं। इन योजनाओं के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया कराया जाता है। इससे औद्योगिक इकाईयां स्थापित कर सकते हैं। खुद के साथ ही दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं। शिविर में बनारसी साड़ी का भी स्टाल लगाया गया था। कारीगरों ने स्टाल पर आने वाले लोगों को साड़ी की खूबियां व बारीकियां बताईं। शिविर में खादी ग्रामोद्योग विभाग के गौतम त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।