इंडियन बैंक चोरी प्रकरण : लाकरधारकों ने बैंक के बाहर दिया धरना, समर्थन में आए पूर्व सांसद ने बैंक प्रबंधन पर लगाया हीलाहवाली का आरोप
चंदौली। मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक में लाकर काटकर करोड़ों की चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने चोरों को पकड़कर घटना का खुलासा भले कर दिया हो, लेकिन लाकरधारकों को अभी तक उनकी रकम नहीं मिली। इससे नाराज लाकरधारकों ने सोमवार को बैंक शाखा के बाहर धरना दिया। सपा नेता व पूर्व सांसद रामकिशुन यादव भी लाकरधारकों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए पहुंचे। उन्होंने बैंक प्रबंधन पर हीलाहवाली का आरोप लगाया।
30 जनवरी की रात चोरों ने इंडियन बैंक के 40 लॉकर काटकर करोड़ों रुपये के आभूषण उड़ा दिए थे। काफी दबाव के बाद पुलिस ने आठ अभियुक्तों को झारखंड व पड़ाव से पकडा था। हालांकि चोरों के गिरोह का सरगना अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। वहीं चोरी गए माल का काफी कम हिस्सा ही पुलिस ने बरामद किया। बैंक की ओर से भी मुआवजे आदि की दिशा में पहल नहीं की जा रही है। कुछ दिनों पहले लाकरधारकों ने बैंक में ताला जड़कर आंदोलन किया था और बैंक को इस मामले में उचित कार्यवाही के लिए कुछ दिनों की मोहलत दी थी। लेकिन बैंक प्रबंधन के ढुलमुल रवैये से लाकरधारक आक्रोशित हो गए बैंक के बाहर धरना शुरू कर दिया है। पूर्व सांसद ने कहा कि जब तक लाकरधारकों की समस्याओं का निदान नहीं होगा जब तक इनके साथ हूं। लाकरधारकों ने चेतावनी दी है कि बैंक की ओर से जल्द ही कोई पहल नहीं की गई तो इंडियन बैंक की सभी शाखाओं में तालाबंदी की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।