निर्दल प्रत्याशी चुन सकेंगे मनचाहा सिंबल, आरओ देंगे कई विकल्प

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव मैदान में ताल ठोकने वाले निर्दल उम्मीदवारों को मनचाहा चुनाव चिह्न चुनने की आजादी होगी। आरओ (रिटर्निंग अफसर) की ओर से प्रत्याशियों को विकल्प दिए जाएंगे। आयोग से निर्धारित स्वतंत्र चुनाव चिह्न में से किसी एक का चुनाव किया जा सकता है। ईवीएम के बैलेट यूनिट में सिंबल मौजूद रहेगा। मतदाता इसके सामने का बटन दबाकर संबंधित उम्मीदवार को अपना वोट दे सकेंगे। 

जिले के मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा व चकिया विधानसभा के लिए कुल 45 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के साथ ही निर्दल प्रत्याशी भी शामिल हैं। राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को तो पार्टी का सिंबल मिलेगा, लेकिन निर्दल उम्मीदवारों को आयोग की ओर से दिए गए चुनाव चिह्न में किसी एक को चुनना होगा। 21 फरवरी को नाम वापसी के बाद आरओ की ओर से निर्दल प्रत्याशियों को स्वतंत्र चुनाव चिह्न दिए जाएंगे। उनके सामने कई विकल्प होंगे, इसमें जो भी पसंद होगा, उसका चुनाव कर सकते हैं। इसी सिंबल से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन जुटा हुआ है। नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव चिह्न का आवंटन व अन्य प्रक्रियाएं पूरी कराई जाएंगी। 

मुगलसराय विधानसभा में सर्वाधिक 14 उम्मीदवार  
जिले की चारों विधानसभा में नामांकन पत्रों की जांच के बाद 45 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुगलसराय में 14, सकलडीहा नौ, सैयदराजा व चकिया में 11- 11 प्रत्याशी हैं। इनमें कई प्रत्याशी निर्दल हैं। उन्हें स्वतंत्र सिंबल के सहारे चुनाव लड़ना होगा। 

आरओ को सुपुर्द किए गए हैं सिंबल
निर्वाचन विभाग की ओर से आरओ को सिंबल सुपुर्द कर दिए गए हैं। नामांकन वापसी के बाद आरओ प्रत्याशियों को सिंबल आवंटित करेंगे। इसके बाद बाकायदा सिंबल के साथ प्रत्याशियों की सूची नामांकन कक्ष के बाहर चस्पा की जाएगी। इससे पारदर्शिता बरकरार रहेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story