बैठक में पोषण पखवारा को सफल बनाने की बनी रणनीति, आंगनबाड़ी केंद्रों पर वर्षा जल का होगा संचय

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पोषण पखवारा को लेकर विकास भवन सभागार में सोमवार को अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें पोषण मिशन को सफल बनाने की रणनीति बनी। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर वर्षा जल पोषण पखवारा को लेकर चर्चा हुई। बच्चों के पोषण के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर वर्षा जल के संचय पर जोर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। 

पोषण अभियान में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के तहत पोषण पखवारा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। अभियान के तहत स्वस्थ बच्चों की पहचान व उत्सव आधुनिक और पारंपरिक प्रथाओं के एकीकरण पर केंद्रित कैलेंडर जारी किया गया है। मंडल कोआर्डिनेटर अंजनी कुमार राय ने अभियान के बाबत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वस्थ बच्चों की पहचान कर उन्हें व उनके परिवार को सम्मानित किया जाएगा। ऐसे अभिभावकों को दूसरों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी ने बताया कि स्वस्थ्य बच्चों की पहचान के लिए स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा 21 से 27 मार्च तक होगी। 28 मार्च से चार अप्रैल तक लैंगिक संवेदशीलता और जल प्रबंधन को लेकर कार्यक्रम होंगे। शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों की लंबाई की माप, वजन आदि कार्य किए जाएंगे। सीडीओ ने अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वर्षा जल संचय का प्रबंध किया जाएं। कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उन्हें पौष्टिक आहार व बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। आपसी सहयोग व ईमानदारीपूर्वक प्रयास की बदौलत ही कुपोषण से पार पाया जा सकता है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story