चुनाव में ग्राम प्रहरी बनेंगे पुलिस की आंख, पल-पल की देंगे सूचना

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ग्रामीण इलाके में सूचना तंत्र को मजबूत बनाने में जुटी है। इसके लिए गांवों में ग्राम प्रहरी नियुक्त किए जा रहे हैं। ग्राम प्रहरी चुनाव के दौरान खाकी की आंख बनेंगे। पुलिस को पल-पल की सूचनाएं उपलब्ध कराएंगे। इससे अवांछनीय तत्वों पर कार्रवाई करना आसान होगा। जिले में सातवें चरण में सात मार्च को मतदान होगा। इसके लिए जिले में 925 मतदान केंद्र व 1694 बूथ बनाए गए हैं। इसमें 213 क्रिटिकल व 168 बर्नेबल बूथ चिह्नित किए गए हैं। इन बूथों पर पिछले चुनावों में गड़बड़ी हो चुकी है। ऐसे में इस बार भी यहां विशेष सतर्कता रहेगी। 

पुलिस चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सूचना तंत्र को विकसित करने में जुटी है। गांवों में ग्राम प्रहरी बनाए जा रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है कि जिनका घर बूथ के आसपास हो। वहीं पुलिस को त्वरित सूचना दे सकें। उनके नाम, मोबाइल नंबर आदि पुलिस अपने रिकार्ड में दर्ज कर रही है। पुलिस भी चाहे तो उनसे संपर्क कर वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ले सकती है। इससे अवांछनीय तत्वों पर शिकंजा कसने में सहूलियत होगी। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गांवों में निगरानी के लिए ग्राम प्रहरी नियुक्त किए जाएंगे। कई गांवों में उनकी नियुक्ति हो चुकी है। प्रहरी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस की मदद करेंगे। 

एलआइयू को किया गया सक्रिय 
एलआइयू (लोकल इनफार्मेशन यूनिट) को भी चुनाव के दौरान विशेष सक्रियता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। खासतौर से उन बूथों की निगरानी की जा रही है, जहां अशांति की आशंका है। वैसे पुलिस अब तक लगभग २४ हजार वांछित, अवांछनीय तत्वों व उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। वहीं करीब दो करोड़ से अधिक कीमत की शराब भी पकड़ी जा चुकी है।


सी-विजिल एप से करेंगे निगरानी
विधानसभा चुनाव में सी-विजिल एप्लिकेशन भी जिला प्रशासन का सहारा बनेगा। इसके जरिए आचार संहिता व निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जाएगी। इस एप्लिकेशन के जरिए कोई भी व्यक्ति आचार संहिता उल्लंघन की फोटो व सूचना भेज सकता है। इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story