चंदौली में आर्केस्ट्रा में गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला की मौत, आधा दर्जन वाहन तोड़े, पांच पर मुकदमा
चंदौली। बलुआ थाना के अमिलाई गांव में मंगलवार की रात तिलक समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान बीच-बचाव करने गई महिला की मौत हो गई। मारपीट में चार लोग घायल हो गए। मनबढ़ों ने आधा दर्जन वाहन तोड़ दिए। पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अमिलाई गांव निवासी फिरेश पासवान के भतीजे जुगेश का मंगलवार को तिलक था। इसमें आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था। इसमें नाच देखने आए दूसरे पक्ष के लोगों ने पसंद का गाना बजाने की फरमाइश की। इसको लेकर विवाद हो गया। दोनो पक्षों के लोगों के बीच तूं-तूं-मैं-मैं के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान बीचबचाव करने पहुंची फिरेश की मां राधिका देवी (70) की मौत हो गई। वहीं एक पक्ष से कन्हैया, बनारसी पासवान, अमरदेव और बहादुर पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोग फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिरेश पासवान की तहरीर पर पुलिस ने पांच व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।