चंदौली में पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी अपराधी, तस्करी, गैंगस्टर व लूट में रहा संलिप्त

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। धानापुर पुलिस ने रविवार को धराव गांव के समीप गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित रहा। उसके खिलाफ लूट, पशु तस्करी व गैंगस्टर के मामले दर्ज हैं। गिरोह पुलिस के लिए चुनौती बना था। 

किशुनपुरा गांव निवासी लीलधर बिंद के खिलाफ कंदवा थाने में लूट और पशु तस्करी का आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गिरोह चलाता था। पुलिस ने शातिर अपराधी के खिलाफ पच्चीस हजार रुपये इनाम घोषित किया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार घेरेबंदी और दबिश दी जा रही थी, लेकिन अक्सर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। रविवार को धानापुर एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह को सूचना मिली की गैंगेस्टर एक्ट का एक वाछित आरोपी कहीं भागने की फिराक में है। इस समय वह धरावं स्थित कालेज के गेट पर मौजूद है। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंच घेराबंदी कर दी और आरोपी को धर-दबोचा। सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि आरोपित काफी शातिर किस्म का अपराधी है। संगठित गिरोह बनाकर पशु तस्करी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई के बाद चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में विवेक त्रिपाठी, ओमप्रकाश प्रचेता, विश्वनाथ शुक्ला, आशीष कुमार, शैलेंद्र कुमार शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story