चंदौली में सवारियों से भरी जीप गड्ढे में पलटी, एक की मौत, तीन घायल

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाना के नियामताबाद गांव के समीप शनिवार को चकिया-पीडीडीयू नगर मार्ग पर सवारियों से भरी जीप सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे जीप में सवार कई लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। यहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। एक घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 

चालक चकिया से जीप में सवारी बैठाकर पीडीडीयू नगर जा रहा था। नियामताबाद गांव के समीप पहुंचने पर जीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे वाहन में बैठे कई लोग घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल फोनकर घटना की जानकारी पुलिस व एंबुलेंस को दी। चार घायलों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने बिहार प्रांत के चांद थाना के हरारी कला गांव निवासी प्रेमप्रकाश (40) को मृत घोषित कर दिया। चकिया के मूसाखाड़ निवासी भास्कर (18), सहजौर निवासी प्रतिभा (25) की हालत गंभीर देख वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। अलीनगर निवासी कलावती (60) का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। सवारियों की मानें तो चालक को छपकी आ गई। इसकी वजह से हादसा हुआ। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story