चंदौली में ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले, सरकार की गलत नीतियों से जनता परेशान

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को सकलडीहा विधानसभा के नई बाजार स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने गठबंधन की विचारधारा से अवगत कराया। साथ ही भाजपा सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार किया। बोले कि दस मार्च को योगी सरकार की विदाई तय है। 

उन्होंने मंच से भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर प्रहार किया। बोले, भाजपा सरकार की गलत नीतियों से नौजवान, छात्र, व्यापारी सभी दुखी हैं। अपने दुख को दूर करने के लिए लोग बदलाव चाहते हैं। लोग समाजवादी पार्टी व गठबंधन को वोट देंगे। प्रदेश में कोई भी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। चाहे बीएड का मामला हो अथवा शिक्षक भर्ती का मामला हो, सभी अधूरी रहीं। समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो जातिगत जनगणना कराएगी। पीएम ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हम जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे, लेकिन सपा की सरकार इसे कराएगी। दस तारीख को फैसला हो जाएगा, भाजपा सरकार की विदाई हो जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story