चंदौली में 36 टीमें पशुओं को लगाएंगी ब्रुसेलोसिस का टीका, 66 हजार पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य
चंदौली। पशुओं को ब्रुसेलोसिस की खतरनाक बीमारी से महफूज रखने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत सोमवार को हुई। सकलडीहा स्थित पशु अस्पताल में ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एके वैश्य ने अभियान का शुभारंभ किया। जिले में 66 हजार पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 36 टीमें गठित की गई हैं। सीवीओ ने कर्मियों को ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने बताया कि चार से आठ माह तक की बछिया व पड़िया को ब्रुसेलोसिस का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए नौ ब्लाकों में 36 टीमों का गठन किया गया है। शासन से 66330 पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। नौगढ़ ब्लाक में में 4500, चकिया 6900, शहाबगंज 6300, सदर 9630, नियामताबाद 8100, बरहनी 4600, सकलडीहा 10300, चहनिया 7200 और धानापुर में 8800 पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। कहा कि चिकित्सक व पैरावेट्स ईमानदारी के साथ दायित्व निभाएं। निर्धारित अवधि तक हर हाल में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होना चाहिए। विभाग पशुओं की बेहतर चिकित्सा और पशुपालकों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत है।
जीवाणुजनित बीमारी है ब्रुसेलोसिस
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एके वैश्य ने बताया कि ब्रुसेलोसिस जीवाणु जनित बीमारी है। इसके असर से पशुओं अंतिम समय में गर्भपात हो जाता है। इससे पशुपालकों को आर्थिक क्षति होती है। वहीं पशुओं के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। बताया कि पशुओं का बिना उबला दूध पीने से इसके इंसानों में फैलने का खतरा रहता है। यह बीमारी पशुओं के साथ ही इंसानों के लिए भी घातक साबित हो सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।