आलमपुर में उपद्रव करने वालों पर लगेगा गैंगस्टर, कई नामजद व पचास से अधिक अज्ञात पर मुकदमा, आरोपितों की तलाश कर रही पुलिस 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाना के आलमपुर के मुस्तफापुर में रविवार को जीप फूंकने व पुलिस टीम पर पथराव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। कई नामजद व पचास अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें कुछ आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपितों से ही नुकसान की भरपाई कराई जाएगी। 

रविवार को गश्त पर निकली पुलिस टीम पर युवाओं ने धावा बोल दिया था। पुलिस टीम के साथ चल रही प्राइवेट जीप को पलट कर उसमें आग लगा दी। वहीं पुलिस टीम पर भी पथराव किया था। बाद में काफी संख्या में फोर्स पहुंची तो मामला शांत हुआ। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव में पुलिस व पीएसी को तैनात किया गया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि तोड़फोड़, सरकारी सम्पत्तियों का नुक़सान, पुलिस बल पर पथराव आदि के सम्बन्ध में चार अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। धारा 147/148/149/323/503/506/332/353/336/307/120-Bभादवि, धारा तीन व चार सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम तथा धारा सात आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम के तहत कुछ नामजद व 50 से अधिक अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसमें कुछ अरोपितों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। बताया कि आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। उपद्रव में हुई क्षति की भरपाई इन्हीं से कराई जाएगी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story