अवैध शराब कांड : बिहार में सप्लाई होती थी नकली शराब, गिरोह पर लगेगा गैंगस्टर

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम सकलड़ीहा कोतवाली के बिशुनपुरा गांव में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। यहां से नकली शराब बनाकर बिहार सप्लाई होती थी। पुलिस तस्करों के पूरे रैकेट को खंगाल रही है। आरोपितों के विरूद्ध गैंगस्टर लगेगा। 

तस्करों का गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था। गांव में पोल्ट्री फार्म व आरओ प्लांट की आड़ में नकली शराब बनाने का काम चल रहा था। इसकी शिकायत एसपी अंकुर अग्रवाल तक पहुंची तो सीओ अनिरूद्ध सिंह के नेतृत्व में तीन थानाध्यक्षों की ज्वाइंट टीम गठित की। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी में 700 लीटर एथनाल, 31 पेटी शराब, खाली ड्रम, शराब बनाने के उपकरण, ढक्कन लगाने की मशीन, क्यूआर कोड, रैपर आदि बरामद किए। पांच आरोपितों को भी मौके से गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान रणजीत सिंह, धीरज राय, शिवम कश्यप व गुलाब यादव के रूप में हुई। एक नाबालिग है। पवन सिंह, प्रवीण सिंह, अरविंद यादव, डब्बू चौहान, सूर्यभान कुमार अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। एसपी ने बताया कि गिरोह बिहार में शराब की सप्लाई करता था। आरोपितों के खिलाफ 2015 में ही शराब तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। बिहार में भी गिरोह पर कई मुकदमे हैं। आपराधिक रिकार्ड की जानकारी की जा रही है। आरोपितों पर गैंगस्टर लगेगा। अवैध धंधे से कमाई गई संपत्ति की कुर्की के लिए भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story