फोल्ट्री फार्म में चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री, पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ा निर्मित शराब, स्प्रीट व अन्य उपकरण, लेखपाल व सचिव सस्पेंड
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के बिशुनपुरा गांव स्थित पवन सिंह के पोल्ट्री फार्म में अवैध शराब फैक्ट्री चल रही थी। यहां स्प्रीट व अन्य सामग्री के जरिए नकली देसी शराब बनाई जा रही थी। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम इसका भंडाफोड़ किया। मौके से 200 लीटर स्प्रीट, अवैध शराब व अन्य सामग्री बरामद की। लापरवाही पर गांव के लेखपाल व सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने चार आरोपितों को पकड़ा है। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बिशुनपुरा गांव में काफी दिनों से धंधा फल-फूल रहा था। हालांकि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी थी। पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि बिशुनपुरा गांव में अवैध तरीके से देसी शराब बनाई जा रही है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने सटीक लोकेशन के आधार पर बिशुनपुरा गांव में पवन सिंह की पोल्ट्री फार्म में छापेमारी की। इस दौरान मौके से 200 लीटर स्प्रीट, 31 पेटी शराब, पाउचिंग मशीन, शराब की तीब्रता मापने के लिए अल्कोहलो मीटर, खाली ढक्कन, शीशियां, रैपर व क्यूआर कोड बरामद किया गया। मौके से तीन चार पहिया व तीन दो पहिया वाहन भी बरामद किए गए। चार आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा। प्रशासन ने अवैध शराब फैक्ट्री के बारे में सूचना देने में नाकाम रहे गांव के लेखपाल व सचिव को निलंबित कर दिया। प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों के बाद लेखपालों व सचिवों को गांवों में नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन दोनों कर्मी इसमें फेल रहे। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर विशुनपुरा गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब व स्प्रीट समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।